न्यूज डेस्क @ दिल्ली। सीबीआई की टीमों ने 22 फरवरी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर छापा मारा।
घर के अलावा दिल्ली में 29 अन्य जगह पर भी छापेमारी की है। ये कार्रवाई की गई भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में है। जिसको लेकर cbi अपनी जांच कर रही है।
रिश्वत के आरोप में मामला
सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर राज्यपाल रहने के दौरान दावा किया था कि हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की 2 फाइलें क्लियर करने के लिए उन्हें 300 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की गई थी। इस पर कार्रवाई की गई है।
क्या है मामला और जांच
सीबीआई ने पहले साल 2019 में किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के सिविल कार्यों का ठेका एक निजी कंपनी को देने के आरोप में मामला दर्ज किया था। इसमें अन्य अधिकारियों के साथ सत्यपाल मलिक का भी नाम शामिल है।
इस पर कार्रवाई
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इस मामले में 2 एफआईआर दर्ज की हैं। एक मामला लगभग 60 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट को जारी करने में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है, जबकि दूसरा मामला 2019 में एक निजी फर्म को कीरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के सिविल वर्क के लिए 2,200 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट देने में भ्रष्टाचार से जुड़ा है।