Wednesday, January 22, 2025
Homeप्रमुख खबरेRoad Accident: जयपुर - नागौर सीमा पर बस और ट्रेलर की भिड़ंत,...

Road Accident: जयपुर – नागौर सीमा पर बस और ट्रेलर की भिड़ंत, बस में सवार यात्रियों के आई मामूली चोटें

रिपोर्ट -हेमंत जोशी

Road Accident: नावांशहर। जयपुर- नागौर जिले की सीमा पर स्थित ग्राम भाटीपुरा में शनिवार की सुबह डीडवाना डीपो से जयपुर जा रही बस और ट्रेलर के भिड़ंत हो गई।

Road accident

जिससे बस में सवार कई यात्रियों के मामूली चोटें आई। हालांकि सभी लोग अलग अलग वाहनों में जयपुर के लिए ही रवाना हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर रास्ता जाम कर दिया। करीब 2 घंटे की समझाइश के बाद पुलिस ने रास्ता सुचारू करवाया।

Road Accident:   प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डीडवाना डीपो से जयपुर जाने वाली बस भाटीपुरा गांव से गुजर रही थी, तभी जयपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर और बस के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे जोरदार आवाज आई। बस में सवार यात्रियों के मामूली चोटें आई।

Road accident

ग्रामीणों ने घायलों व बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। जिन्हें अलग अलग जयपुर के लिए रवाना किया गया। इसी दौरान मौका पाकर ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर मौके से चला गया। पुलिस ट्रेलर की तलाश कर रही है।

गनीमत रही बड़ा हादसा नहीं हुआ 

यूं तो बस और ट्रेलर के बीच भिड़ंत इतनी जोरदार हुई की आस पास के खेतों के लोग भी मौके पर आ गए। लेकिन यात्रियों के ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई। बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिन यात्रियों के मामूली चोटें आई वह भी जयपुर की तरफ ही निकल गए। गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित बच गए, वरना किसी की जान भी जा सकती थी।

ग्रामीणों ने लगाया जाम –

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जयपुर – नावां हाइवे जाम कर दिया। सांभर और नावां पुलिस की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि भाटीपुरा चौराहे पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से छोटे और बड़े वाहन तेज गति से गुजरते है।

Road accident

जिससे यहां हादसे होते है, इसके अलावामोड़ पर ही एक बरगद का पेड़ है, जिससे भी मोड़ पर दूसरे वाहन दिखाई नहीं देते। इसके बाद पुलिस ने 7 दिन में सुरक्षा बंदोबस्त करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया।

यह भी पढ़ें — 

Nagaur drugs News: डीडवाना-कुचामन जिला बन रहा है नशे के बड़ा हब, युवा फंस रहे ड्रग्स के चंगुल में

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!