Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमSpotnow News: कुचामन में हनीट्रैप की कोशिश नाकाम, नावां पुलिस ने पकड़े...

Spotnow News: कुचामन में हनीट्रैप की कोशिश नाकाम, नावां पुलिस ने पकड़े आरोपी

Spotnow News: कुचामनसिटी. नावां पुलिस ने कुचामनसिटी में शिकार हुए पीड़ित के साथ हनीट्रैप के मामले में कार्रवाई कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ख़ास बात यह है कि इस बार भी कुचामन का हिस्ट्रीशीटर ही पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

नावां पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए हनीट्रैप के आरोपी।
नावां पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए हनीट्रैप के आरोपी।

कुचामन में पिछले लम्बे समय से अवैध और अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही है। कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए बदमाश खूबसूरत लड़कियों को आगे कर अपने शिकार को फंसाते हैं। इसके बाद शुरू होता है ठगी और ब्लेकमेलिंग का खेल। सेना और जासूसी से शुरू यह अपराध अब छोटे कस्बों और शहरों में भी पहुंच गया है।

 कुचामन में पिछले दिनों एक Honey Trap की साजिश नाकाम हुई है। प्राप्त जानकरी के अनुसार पहले एक युवती की मदद से नावां क्षेत्र के एक व्यक्ति को रेप को मामले में फंसाने की साजिश हुई। उसे कुचामन स्थित शिव कॉलोनी के घर में बुलाकर एक युवती के साथ उसकी अश्लील वीडियो बनाकर 5 लाख रुपए मांगे गए। रुपए नहीं देने पर युवती से रेप का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी गई। Spotnow News:

क्या है मामला-

Honey Trap Case: नावां शहर के युवा को पिछले दिनों एक युवती ने कुचामन बुलाया और शिव कॉलोनी स्थित घर में उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बना लिया। युवकों ने उसके साथ हनीट्रेप की नियत से लाखों रुपयों की डिमांड की।

पुलिस ने पकड़े आरोपी

नावां थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया और सोमवार को आरोपी कुचामन क्षेत्र के हिरानी  निवासी रिछपाल जाट व किन्सरिया निवासी रेखाराम जाट को गिरफ्तार करने के साथ ही गैंग में शामिल रतनगढ़ निवासी एक युवती को भी गिरफ्तार किया है।  पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

हनीट्रैप मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हनीट्रेप की गैंग सक्रिय, पहले भी कुछ लोग फंसे-

शहर में कुछ युवा आजकल लड़कियों की आड़ में पैसे वाले लोगों को फंसाते हैं और फिर वह लड़कियां उन्हें मिलने के बुलाती है। इसके बाद प्लानिंग के अनुसार ही लडक़ी अपनी गैंग के लडक़ों को बुंलाती है और मारपीट के बाद रुपयों बलात्कार के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर रुपए ऐंंठे जाते है। कुचामन क्षेत्र में इस तरह की कई घटना सामने आ चुकी है। ऐसे में हनीट्रेप का शिकार होने के बाद तत्काल पुलिस की मदद लेनी चाहिए।

कुचामन में हनीट्रैप में फंसाकर 10 लाख मांगने वाली 2 महिलाएं गिरफ्तार

(मामले में पीड़ित और महिला की गोपनीयता रखने के लिए नाम नहीं दिए जा रहे हैं।)

Honey Trap Case: कुचामन में हनीट्रैप की साजिश नाकाम, एक व्यापारी को बनाया टारगेट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!